लुधियाना: लोगों के लिए खड़ी हुई मुसीबत! 2 दिन के लिए बंद हुआ फाटक

लुधियाना-धुरी रेलवे लाइन और अहमदगढ़ शहर स्थित जगेड़ा रोड पर बना रेलवे फाटक 30 सितम्बर और 1 अक्तूबर को 2 दिन बंद रहेगा। वरिष्ठ रेलवे यातायात प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि आवश्यक मुरम्मत के लिए फाटक बंद रहेगा।
गौशाला अध्यक्ष सुरिंदर कुर्ड छापा और पंजाब कैटल फीड मिल के मालिक व ऐशो के अध्यक्ष अशोक डाबी ने कहा कि रेलवे विभाग को ऐसी सूचना कई दिन पहले देनी चाहिए क्योंकि यह फाटक दोनों गौशालाओं के बीच में है। इसके अलावा शहर से बाहर आने-जाने का भी यह मुख्य रास्ता है, जिससे काफी लोगों को परेशानी होगी।





