लुधियाना के लोगों की खत्म होगी मुश्किल, मिलने जा रही बड़ी सौगात!

औद्योगिक शहर में बहादर के रोड स्थित होलसेल सब्जी मंडी में सजने वाले पालक बाजार के साथ पड़ती 2609 गज जमीन पर 25 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब सरकार और पावर कॉम विभाग की उच्चाधिकारियों द्वारा 8 अक्तूबर को 66 के.वी. के नए बिजली घर को स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए पावर कॉम द्वारा पंजाब मंडी बोर्ड से जमीन खरीदी गई है।

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन द्वारा इलाके में लगाए जा रहे बिजली घर से कई इलाकों में विशेषकर बहादुर के रोड, काली सड़क, सेखेवाल, शिवपुरी, नूरवाला आदि इलाकों में लगी रेडीमेड गारमैंट्स और कपड़ा इंडस्ट्री को बड़ा लाभ होगा। वहीं दर्जनों रिहायशी इलाकों में भी बिजली की हो रही किल्लत का खत्मा होना तय माना जा रहा है। सब्जी मंडी परिसर में बिजली घर के बड़े प्रोजैक्ट को स्थापित करने के लिए पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के उच्चाधिकारियों सहित सिविल विभाग की टीमों द्वारा मौके का जायजा लेने के लिए लगातार दौरे किए जा रहे हैं ताकि सारे काम पर बारीकी से नजर रखने के साथ ही प्रोजैक्ट को तय समय के अंदर पूरा किया जा सके।

इसी के साथ ही विधान सभा का उत्तरी के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा द्वारा पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन की सिटी वैस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजली घर में 66 के.वी. जी.टी. रोड ग्रिड से 2 नई लाइनों 11 के.वी. सलेम टाबरी और 11 के.वी. प्रीतम नगर फीडर को लोकार्पण किया जाएगा ताकि विधानसभा हलका उत्तरी के अंतर्गत पड़ते सभी इलाकों में बिजली की सप्लाई को और बेहतर बनाया जा सके। उधर विधानसभा हलका सैंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी द्वारा भी मिल्लरगंज इलाके में बिजली के नए प्रोजैक्ट को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button