लिफ्ट के अंदर स्विच बोर्ड पर पेशाब कर रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा भयानक

वीडियो की शुरुआत में सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल नजर आता है। लिफ्ट के अंदर एक छोटा बच्चा अकेला चढ़ता है। वो शायद अपने फ्लोर पर जाने के लिए बटन दबाने ही वाला होता है, लेकिन तभी उसकी शरारती दिमाग में कुछ और आता है।
कहते हैं ना, बच्चों की शरारतें भले ही मासूम लगती हों, लेकिन कभी-कभी वही छोटी सी हरकत बड़ी मुसीबत में बदल जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और सोच में भी पड़ गए हैं। यह वीडियो किसी अपार्टमेंट की लिफ्ट के अंदर का है, जहां एक छोटे बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी सजा उसे तुरंत ही मिल गई। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल नजर आता है। लिफ्ट के अंदर एक छोटा बच्चा अकेला चढ़ता है। वो शायद अपने फ्लोर पर जाने के लिए बटन दबाने ही वाला होता है, लेकिन तभी उसकी शरारती दिमाग में कुछ और आता है। बच्चा लिफ्ट के एक कोने में जाकर पेशाब करने लगता है और वो भी ठीक उसी जगह, जहां लिफ्ट के सारे फ्लोर के बटन लगे हुए हैं।
लिफ्ट के स्विच बोर्ड पर पेशाब करने लगा लड़का
अब आप सोचिए इलेक्ट्रॉनिक बटनों पर पेशाब पड़ते ही क्या हाल हुआ होगा। कुछ ही सेकंड में लिफ्ट की हालत खराब होने लगती है। बच्चा अपनी हरकत के बाद निश्चिंत होकर अपना फ्लोर दबाने जाता है, लेकिन बटन काम ही नहीं करते। वो कई बार दबाता है, पर कोई असर नहीं होता। तभी लिफ्ट की लाइटें टिमटिमाने लगती हैं और कुछ ही पल में पूरी लिफ्ट की बिजली चली जाती है।
तुरंत बच्चे को मिला कर्म का फल
अब बेचारा बच्चा वहीं फंस गया। डर के मारे उसका चेहरा देखने लायक था। वो घबराकर चारों तरफ देखता है, फिर बटन दबाने की कोशिश करता है, पर कुछ भी नहीं होता। शायद उसे भी समझ आ गया होगा कि उसने जो किया है, उसकी वजह से अब वही फंस गया है। लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। फुटेज में साफ दिखता है कि किस तरह बच्चा अपनी शरारत के चलते खुद ही मुश्किल में फंस गया। इस क्लिप को जब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, तो लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई।
वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
कई यूजर्स ने लिखा कि “शरारत की सजा तुरंत मिल गई”, तो किसी ने मजाक में कहा, “लिफ्ट को भी गुस्सा आ गया होगा।” वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को चेतावनी की तरह देखा और कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को ऐसी हरकतों से रोकना चाहिए। किसी ने तो यह भी लिखा कि यह वीडियो हर सोसायटी में दिखाया जाना चाहिए ताकि बच्चे समझें कि तकनीक से खिलवाड़ करना कोई खेल नहीं है।





