लाखों दिलों को धड़कने वाली ये हिंदी गानों की सिंगर पांच महीने से हैं प्रेग्नेंट
![लाखों दिलों को धड़कने वाली ये हिंदी गानों की सिंगर पांच महीने से हैं प्रेग्नेंट](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2017/08/11351747_1444280259213893_1870923828_n.jpg)
हाल ही में 34 साल की हुईं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान प्रेग्नेंट हैं. बताते चलें कि सुनिधि का गर्भ पांच महीने का है.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124040/11351747_1444280259213893_1870923828_n.jpg)
अंग्रेजी अखबार ख़बर की है कि सुनिधि को पांच महीने का गर्भ है.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124041/11379978_354007188103336_55235847_n.jpg)
आगे लिखा गया है कि उन्होंने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के अलावा किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं दी है.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124043/12298835_506786279481272_1016637323_n.jpg)
आगे बताया गया है कि सुनिधि अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124048/13651965_1781988532019843_1157280762_n.jpg)
इस बारे में सुनिधि ने तैयारियां भी शुरु कर दी है और वे पूरे घर को अच्छे से सजाने में लगी हुईं हैं.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124050/13712317_1717524705168892_622634825_n.jpg)
वहीं इस खबर को लेकर, जब सुनिधि के पापा से संपर्क साधा गया तो उन्होंने भी सुनिधि के प्रेंग्नेंट होने की खबर की पुष्टि कर दी.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124052/14033584_540710359457620_1591549659_n.jpg)
वे कहते हैं, “यह सुनिधि की जिंदगी का नया अध्याय है और हम सब खुश होने के साथ ही इसके लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड भी हैं.”
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124054/14718542_1188183121248226_3427320418296397824_n.jpg)
वे आगे कहते हैं, “सुनिधि बचपन से ही बहुत मेहनती रहीं हैं और उन्होंने हमेशा ही अपने काम से हमें बहुत गर्व महसूस कराया है. अब मैं नाना बनने वाला हूं, जिसकी खुशी, मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता.”
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124057/15048083_1052731391504965_1410384435857063936_n.jpg)
आपको बता दें कि सुनिधि को बॉलीवुड में दो दशक से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. सुनिधि महज चार साल की उम्र से गाना गा रहीं है.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124059/16465221_323580731371740_8142411837414047744_n.jpg)
सुनिधि ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1996 में आई फिल्म शस्त्र से किया था. बता दें कि सुनिधि ने इस फिल्म के लिए जब डेब्यू किया था, तब वे महज 13 साल की थीं.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124101/16585347_1393611590711567_8646868188849504256_n.jpg)
इन्हीं सब के बीच सुनिधि ने पहले सिंगिंग रिएलिटी शो ‘मेरी आवाज दो’ में शानदार पर्फोमेंस करते हुए इस शो को अपने नाम किया.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124103/16908134_1877725199142536_3349672915732791296_n.jpg)
फिल्मों के अलावा सुनिधि छोटे पर्दे के कई सिंगिंग रिएलिटी शोज़ में ‘जज’ की भूमिका में भी अक्सर दिखाई देती रहतीं हैं.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124105/17266214_169685536879714_511205600483344384_n.jpg)
दिलचस्प बात ये है कि सुनिधि ने महज 18 साल की उम्र में ही कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी कर ली थी.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124107/17493941_875525132589972_158317283419095040_n.jpg)
हालांकि सुनिधि की पहली शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और दोनों का बाद में तलाक हो गया.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124109/17596830_280236302388897_5326074405581750272_n.jpg)
इसके बाद साल 2012 में सुनिधि ने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से लगभग दो साल की डेटिंग के बाद शादी कर ली.
![Confirmed: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान Sunidhi Chauhan is five months pregnant](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17124110/17882514_426156074417112_3951620429172441088_n.jpg)
आपको ये बताते चलें कि तीन दिन पहले ही यानी 14 अगस्त को ही सुनिधि ने अपना 34वां बर्थ-डे मनाया.