लड़की के शरीर से कसरत करते वक्त पसीने की जगह निकला खून, डॉक्टर भी हैरान

दुनिया में कई तरह के लोग मौजूद हैं, जिनकी चीजें एकदम अलग होते हैं। आपको कई बार अजीब तरह के लोगों के बारे में सुनने को मिला होगा। ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया है , 21 वर्ष की लड़की एक अजीबो-गरीब बीमारी से त्रस्त है, जिसके शरीर से किसी भी तरह की शारीरिक मेहनत करने पर पसीने की जगह खून बहने लगता है। 
कसरत करने के दौरान युवती के सिर से लेकर हथेलियों तक से खून आने लगता है। डॉक्टर भी इस तरह की बीमारी को देखकर हैरान हैं कि आखिर पसीने की जगह खून क्यों निकलने लगता है। जब युवती की जांच की गई तो मालूम चला कि लड़की को ब्लड स्वेटिंग नाम की एक बीमारी है। 
इस बीमारी के तहत पसीने की जगह खून बहने लगता है। फिलहाल युवती का इटली में ही इलाज चल रहा है और डॉक्टर उसके रक्तचाप को नियंत्रित कर ब्लड स्वेटिंग को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
युवती अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। उसका इलाज चल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button