लड़कियों से बोले अक्षय, ‘छेड़ने वालों को मारो और भाग जाओ’
अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा से ही महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर बोलते रहे हैं और उन्हें सेल्फ डिफेंस की तकनीकें भी सिखाते रहे हैं। और अब अक्षय ने लड़कियों की सुरक्षा के इसी मुद्दे पर बात करते हुए कहा है कि गलत तरीके से छुए जाने पर लड़कियों को घबराना नहीं चाहिए और ना ही डरना चाहिए बल्कि उल्टा उन्हें भी मारना चाहिए।
यह भी पढ़े: ऐसे पाएं अपनी बुरी यादों से छुटकारा
अक्षय ने ये बात फिल्म ‘नाम शबाना’ के प्रोमोशन के दौरान कही। वो दिल्ली के गार्गी कॉलेज में इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे थे और वहां उनके साथ तापसी पन्नू और प्रोड्यूसर नीरज पांडे भी थे।
यहां लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस की तकनीक और उसकी जरूरत के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे देश में लड़कियों और महिलाओं को सिर्फ इसलिए सेल्फ डिफेंस की तकनीक नहीं सीखनी चाहिए ताकि वो आजादी के साथ आराम से कहीं भी घूम फिर सकें बल्कि उन्हें उन गलत लोगों की वजह से ये तकनीक सीखनी चाहिए। मैं मुंबई में सेल्फ डिफेंस की तकनीक सिखाने वाला एक स्कूल चला रहा हूं और यहां दिल्ली में भी ऐसा ही एक स्कूल खोलना चाहता हूं।’
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘मैं आप लोगों से बस एक बात कहना चाहता हूं कि अगर कोई लड़का आपको गलत तरीके से छूए तो उसे पलटकर मारो और भाग जाओ।’
अक्षय कुमार की मानें तो कोई भी शख्स छेड़छाड़ के मामले में तभी सफल होता है लड़की चुप रह जाती है और कुछ नहीं कह पाती।
फिल्मों की बात करें तो उनके पास ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘क्रैक’, ‘पैडमैन’ और ‘मुगल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।