लखनऊ: श्याम विहार कॉलोनी में लगी आग, चपेट में 200 झुग्गियां

लखनऊ के श्याम विहार कॉलोनी में आग लगने से करीब 200 झुग्गियां चपेट में आ गईं। छह गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
राजधानी लखनऊ में सोमवार को आग लगने से करीब 200 झुग्गियां चपेट में आईं। तेजी से बढ़ रही आग आवासीय क्षेत्रों की तरफ बढ़ी। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
उधर सूचना पाकर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका के चलते मौके पर एंबुलेस भी बुलाई गई है। घटना फैजुल्लागंज थाना क्षेत्र के श्याम विहार कॉलोनी की है।