लखनऊ महोत्सव में चार फीट के डोसे का लुत्फ उठा सकते है आप

साउथ इंडियन थाल में इस बार पूरे परिवार के लिए चार फीट का डोसा मौजूद है। इसकी खासियत यह भी है कि इसकी कीमत महज 300 रुपये हैं।
LIVE: प्रदेश सरकार को किसानों की चिंता नहीं: पीएम मोदी
डोसा प्लाजा स्टॉल के मैनेजर गौरव बताते हैं कि उनके पास मसाला, पनीर जैसे ट्रेडिशनल डोसा के अलावा करीब 104 तरह की वैरायटी मौजूद हैं।