लखनऊ : बगैर इंजन चलेगी 16 बोगियों वाली ‘ट्रेन 18’
देश की पहली ‘मेक इन इंडिया’ ‘ट्रेन 18’ बनकर तैयार है। अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) जल्द ही बिना इंजन वाली ट्रेन का ट्रायल करेगा। यह काम 80 दिनों में पूरा होगा। इसके लिए दो अधिकारी चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोर्स फैक्ट्री (आईसीएफ) जाएंगे। यह जानकारी आरडीएसओ के नवनियुक्त महानिदेशक वीरेंद्र कुमार ने दी। वह आरडीएसओ में स्वच्छता पखवाड़े को लेकर मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 16 बोगियों वाली यह ट्रेन सेल्फ प्रोपल्शन सिस्टम से चलेगी। बोगियों के नीचे ट्रैक्शन मोटर लगी होगी। यह ट्रेन आईसीएफ से 15 अक्टूबर तक निकलेगी। इस ट्रेन को सबसे पहले दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस की जगह चलाया जाएगा। इससे पहले ट्रेन 18 का ट्रायल दो रूटों पर किया जाएगा। मुरादाबाद से सहारनपुर रूट पर ट्रेन का ट्रायल 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया जाएगा। जबकि आगरा से बीना के बीच ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी।
उत्तर प्रदेश की ख़बरें
लखनऊ : बगैर इंजन चलेगी 16 बोगियों वाली ‘ट्रेन 18’
October 2, 2018 09:28am
कल्पना तिवारी नगर निगम की जन संपर्क अधिकारी बनाई जा सकती हैं
October 1, 2018 07:22pm
टिड्डों की तरह संवेदना का व्यापार करने टूट पड़े लखनऊ से दिल्ली तक के राजनीतिक दल
October 1, 2018 05:17pm
अखिलेश यादव पहुंचे स्व. विवेक तिवारी के घर, परिवार को दी सांत्वना
October 1, 2018 03:46pmOctober 1, 2018 04:20pm
The post लखनऊ : बगैर इंजन चलेगी 16 बोगियों वाली ‘ट्रेन 18’ appeared first on Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें.