लखनऊ: किसानों को लाठी मारने वाले आज घड़ियाली आंसू बहा रहे-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास 5 केडी मार्ग पर पत्रकारों से वाटर करते हत्ये किसानों और गन्ना भुगतान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.
सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान :
गन्ना किसानों के भुगतान के लिए 30 नवंबर तक का समय हमने दिया.
आलू के लिए भी हमने बड़े कदम उठाए है।
बाढ़ गंगा परियोजना का भी काम हमने ही 1 साल में पूरा करने का काम किया है।
इसको हम और आगे भी बढ़ायेगे।
प्रदेश के अंदर किसनो को राहत देने के लिए मंडी की अच्छी व्यवस्था व धान क्रय के लिए भी बड़े स्तर पर काम हो रहा है।
किसानों के लिए कभी इतना काम नही हुआ है.
सरकार ने किसानों की मांगे मानी:
किसानों को जो पहले लाठी मारते थे, आज वही लोग घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रहे है ।
किसान आंदोलन में उनकी माँगों पर सरकार पहले से ही काम कर रही है.
जहाँ तक आवारा पशु की बात हसी, हमने गौशालाओं के लिए काम शुरू कर दिया है ।
जिलों में गौशाला के लिए पैसा दे रहे
धान केंद्रों पर भी हम काम कर रहे है।
जब हम आये थे तब गन्ना किसानों का बड़ा मूल्य बकाया था.
उस पर राहत देने के लिए हमने काम किया.
जब तक किसानों के खेत में गन्ना खड़ा रहेगा तब तक मिलों को चलाने का काम किया जायेगा.
हम विपरीत स्थितियों में भी 26 हज़ार करोड़ का मूल्य दे चुके है.
63 मिलों ने 75% गन्ने का भुगतान कर दिया.
गन्ना मिलों के लिए भी काम चल रहा है
साथ ही सॉफ्ट लोन की भी व्यवस्था हमने की है।
सरकार ने किसानों की मांगे मानी
किसानों को बीज, खाद उपलब्ध कराया.
बीजेपी सरकार के एजेंडे में किसान
यूरिया की कालाबाजारी रोकी
सिंचाई के लिए उत्तम व्यवस्था की.
केंद्र सरकार ने सराहनीय प्रयास किया.
किसानों के खाते में सीधा पैसा भेजा.
किसान को विपक्ष ने राजनीतिक एजेंडा बनाया
सालों से किसान उपेक्षित पड़ा हुआ था.
लघु,सीमांत किसानों का एक लाख तक कर्ज माफ किया.
देश में किसानों के हित वाली सरकार:
किसान की खरीद 3 माह चले.
53 लाख मिट्रिक टन खरीद की इस बार
धान क्रय का 50 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य
गन्ना किसानों के पैसे का भुगतान कराया
26 जून तक प्रदेश की चीनी मिलें चली.
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमत कम
चीनी मिलों ने अधिकतर भुगतान किया:
चीनी मिलों ने अधिकतर भुगतान किया.
9 चीनी मिलों ने गन्ना भुगतान कम किया.
चीनी मिलों के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आए.
विपक्ष ने किसानों की उपेक्षा की
मंडियों को सही करने की बात चल रही है.
1770,1790 रूपए धान की कीमत देंगे
किसानों के हितों की रक्षा करेगी सरकार
तीन दिन से किसानों के साथ मंत्री लगे हैं.
The post लखनऊ: किसानों को लाठी मारने वाले आज घड़ियाली आंसू बहा रहे-सीएम योगी appeared first on Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें.