रोहतक: सीसर खास में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

रोहतक में ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। साथ ही इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा।
रोहतक के महम क्षेत्र के गांव सीसर खास में ट्रैक्टर पलटने से किसान अनिल ऊर्फ काला की मौत हो गई। यह दोपहर 12 बजे अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत में धान की रोपाई के लिए जमीन तैयार करने जा रहा था। रास्ते में एक मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया।
ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह अविवाहित किसान अपने बड़े भाई के के साथ रह रहा था। यह खेती का कार्य संभाल रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। साथ ही इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा।