रोहतक में NIA की रेड: कमल कॉलोनी में किराये पर रह रहे फिजियोथेरेपिस्ट के मकान में जांच

एनआईए की लखनऊ की एक पांच सदस्यीय टीम मंगलवार सुबह करीब छह बजे कमल कॉलोनी में पहुंची और किराये पर रह रहे फिजियोथेरेपिस्ट के मकान में जांच पड़ताल की। छह माह से एनआईए माओवादी गतिविधियों को लेकर जिले में जांच पड़ताल कर रही है। लाखनमाजरा के मकान मालिक के अलावा एक एमडीयू के एक छात्र नेता को भी जांच में शामिल कर चुकी है। फिजियोथेरेपिस्ट के मकान में जांच माओवादी दृष्टिकोण से है या नहीं, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे कमल कॉलोनी एक के मकान में पहुंची। मकान आर्मी के एक कैप्टन का है, जो ड्यूटी के चलते बाहर हैं। उक्त मकान को सोनीपत एक के व्यक्ति ने छह किराये पर ले रखा है। वह फिजियोथेरेपी का कार्य करता है। साथ ही घर में एक मशीन भी लगा रखी है। ज्यादातर खिलाड़ियों की थैरपी की जाती है।

इसे पहले एनआईए लखनऊ की टीम ने हिसार पुलिस मदद से छह माह पहले लाखनमाजरा में दबिश देकर छतीसगढ़ के गांव मांझीगुड़ा निवासी प्रियांशु कश्यप को गिरफ्तार किया था। प्रियांशु लाखनमाजरा में किराये पर मकान लेकर रहता था। एक सप्ताह पहले दोबारा लखनऊ की एनआईए की टीम दोबारा लाखनमाजरा पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की थी। इतना ही नहीं अभी एमडीयू के एक छात्र नेता को भी जांच में शामिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button