रोहतक मंथली केस: एडीजीपी के गनमैन के मोबाइल फोन में मिला आईजी कार्यालय का रिकाॅर्ड

एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन रहे सुशील कुमार से बरामद मोबाइल फोन में आईजी कार्यालय से जुड़ा महत्वपूर्ण रिकाॅर्ड बरामद हुआ है। इतना ही नहीं गनमैन पर आरोप है कि एक ईएसआई की एसीआर ठीक कराने के लिए 1.25 लाख रुपये मांगे थे। आरोपी गनमैन के खिलाफ तैयार चार्जशीट में इसका पूरा ब्योरा दिया गया है। बुधवार को भी एसआईटी ने अदालत में चार्जशीट दाखिल नहीं हुई।एसआईटी के अधिकारियों की ओर से अभी चार्जशीट पर मंथन किया जा रहा है।

एसआईटी की ओर से अब तक की जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी हवलदार सुशील कुमार से जांच के दौरान बरामद दो मोबाइल फोन की जांच की गई। उसमें आईजी कार्यालय से जुड़े अहम दस्तावेज की प्रतियां मिलीं। इसमें ईएसआई रोशन लाल नंबर 758/रोहतक, मुख्य सिपाही सुशील कुमार 1970 /रोहतक, ईएचसी सुदीप कुमार 2306/रोहतक से जुड़ा रिकाॅर्ड शामिल है।

जांच टीम ने इस संबंध में आईजी कार्यालय के क्लर्क मोहित के बयान दर्ज किए हैं। मोहित ने जांच टीम को बताया कि ये रिकाॅर्ड आईजी कार्यालय से संबंधित है लेकिन उसने रिकाॅर्ड की प्रति किसी को नहीं दी। जांच के दौरान एसआईटी ने जेपी कॉलोनी निवासी नवीन कुमार के बयान दर्ज किए। उसने जांच टीम को बताया कि उसने ईएसआई रोशनलाल 758 की एसीआर ठीक कराने के लिए पीजीआई के डॉ. रवींद्र के कहने पर गनमैन सुशील से बात की। इसके लिए 1.25 लाख रुपये मांगे गए। तैयार चार्जशीट में बताया गया कि इस संबंध में ईएसआई रोशन लाल व डॉ. रवींद्र के भी बयान दर्ज किए गए हैं।

बैंक खातों का निकाला जांच टीम ने रिकाॅर्ड, एक दिन में जमा हुए एक लाख रुपये
जांच टीम ने आरोपी सुशील कुमार के बैंक खातों से रिकाॅर्ड निकलवाया है। 15 सितंबर को 2025 को खाते में 1 लाख की राशि जमा कराई गई। 21 अगस्त को आठ हजार, 15 अगस्त को 3 हजार, 11 अगस्त को 10 हजार, आठ अप्रैल को 40 हजार, 6 जुलाई को 20 हजार, 22 जुलाई को 10 हजार, 21 अगस्त को 10 हजार, 29 अगस्त को 5 हजार रुपये जमा हुए हैं। राशि का स्रोत क्या रहा, इसकी टीम छानबीन कर रही है।

आरोपी की कल अदालत में होगी पेशी, अभी चार्जशीट दाखिल
जांच टीम ने बुधवार को भी अदालत में चार्जशीट दाखिल नहीं की। 5 दिसंबर को मामले में आरोपी गनमैन सुशील कुमार की कोर्ट में पेशी है। आरोपी अभी अंबाला जेल में बंद है। ऐसे में वीसी के माध्यम से पेशी कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button