रोजाना सुबह उठकर करें इन इन ख़ास मन्त्रों का जाप, मिलेगी बेशुमार धन दौलत…

दुनिया में सिर्फ मूलभूत आवश्यकताएं ही नहीं होती है, बल्कि समस्त भौतिक अभिलाषाओं की पूर्ति भी करनी जरुरी होती है और इन सभी का एकमात्र साधन है धन. जी हाँ, अगर इंसान के पास धन है तो सब है वरना कुछ भी नहीं. कहते हैं धन के द्वारा संसार की कोई भी भौतिक इच्छा की पूर्ति की जा सकती है और यह भी एक कारण है कि धन प्राप्ति की कामना हर कोई करता है लेकिन यह कामना पूरी नहीं हो पाती है. जी हाँ, बहुत बार अथक प्रयत्नों के बाद भी धन प्राप्ति नहीं हो पाती है और धन की कामना रह ही जाती है. अब अगर आप भी जीवन में अथाह धन पाकर अमीर बनना चाहते हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं अदभुत उपाय. जी हाँ, अगर आप बेशुमार दौल‍त के मालिक बनना चाहते हैं तो ये 10 नमस्कार मंत्र आपकी यह इच्छा पूरी कर सकते हैं. आपको इन मंत्रों को हर दिन सुबह के समय पढ़ना होगा और अगर आप नियम से इनका जाप करेंगे, तो धन के रास्ते खुलने लगेंगे. अब आइए जानते हैं कौन से हैं वह 10 मंत्र –

अमीर बनने के दस नमस्कार मंत्र-

1. ॐ धनाय नम:

2. धनाय नमो नम:

3. लक्ष्मी नम:

4. लक्ष्मी नमो नम:

5. लक्ष्मी नारायण नम:

6. नारायण नमो नम:

7. नारायण नम:

8. प्राप्ताय नम:

9. प्राप्ताय नमो नम:

10. लक्ष्मी नारायण नमो नम:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button