एक दिसंबर से कई नियम बदल रहे हैं। रविवार से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजें बदल जाएंगी। बैंकिंग और बीमा से जुड़े नियम बदल जाएंगे तो मोबाइल बिल भी महंगा हो सकता है। जानिए ऐसे कौन से बदलाव हैं जो आज हो सकते हैं।

पहली दिसंबर यानी रविवार से आप 24 घंटे में किसी भी समय एनईएफटी कर सकेंगे। अब तक यह सुविधा सिर्फ सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक मिलती थी। आरबीआई ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए लेनदेन की अवधि बढ़ाने का एलान किया था जो एक दिसंबर से लागू होगी।
मोबाइल पर बातचीत के लिए भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश की टेलीकॉम कंपनियों ने पहले ही टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए थे। इसके चलते बातचीत और डाटा महंगा हो सकता है।
बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) 1 दिसंबर से जीवन बीमा से जुड़े नए नियम लागू करने जा रहा है। इनके तहत जीवन बीमा का प्रीमियम बढ़ सकता है साथ ही गारंटीड रिटर्न थोड़ा कम होने की संभावना है।
अब से अगर आईडीबीआई बैंक के एटीएम पर दूसरे बैंक के कार्ड से हुआ लेनदेन खाते में रकम नहीं होने के चलते फेल होगा तो ग्राहक को प्रति लेनदेन 20 रुपये जुर्माना चुकाना पड़ेगा।