नहीं बदलेंगे रोज पेट्रोल के दाम, क्योंकि आधे से ज्यादा पंपों में नहीं है सिस्टम ऑटोमेशन
सरकार के निर्देशानुसार पेट्रोल-डीजल के दाम 15 जून के बाद से रोज बदलने की तैयारी है, लेकिन इन दिनों हालात ये हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमत को रोजाना अपटेड करने वाला सिस्टम ऑटोमेशन आधे पेट्रोल पंपों में नहीं लगा है। इसके साथ ही जिन पेट्रोल पंपों में सिस्टम लगा भी है, वहां यह अपडेट नहीं हुआ है। इसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत रोजाना अपडेट हो पाने की संभावना कम ही है।
पंप संचालकों का कहना है कि कंपनियों द्वारा कीमत रोजाना अपडेट करने की बात उन पर थोपी जा रही है। फिलहाल इसे लागू कर पाना मुश्किल दिख रहा है। राजधानी पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन का कहना है कि कंपनियों की इस मनमानी का विरोध करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत 16 जून से पंपों में पेट्रोल नहीं बेचने की तैयारी की जा रही है।
एसोसिएशन द्वारा इस संबंध में अपने सहयोगियों से बातचीत की जी रही है तथा कंपनी अधिकारियों से भी लगातार बातचीत की जा रही है। एसोसिएशन का कहना है कि रोजाना कीमतें घटाना- बढ़ाना अभी संभव नहीं है। इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इसके लिए एसोसिएशन की बैठक भी बुलाई गई है।
खुलासा: लालू यादव के घर पर डॉक्टरों-नर्स की तैनाती, बोले- तेज प्रताप के आदेश को मना नहीं कर सकते
यह है ऑटोमेशन
यह सिस्टम सभी पेट्रोल पंपों में लगा होना चाहिए। इस सिस्टम के जरिए कोई भी कंपनी अपने मुख्यालय में बैठक ही दूरस्थ क्षेत्र के पंप का हिसाब-किताब रख सकती है कि उस पंप में कितना पेट्रोल है। कितने की बिक्री हुई है। पंप की रोजाना की बिक्री कैसी है। इसके साथ ही इस सिस्टम के जरिए रोजाना कीमतों का मैसेज भी आता है। इस मैसेज को देखकर ही पंप संचालक नया रेट आम लोगों तक पहुंचाते हैं। इसके जरिए पंपों पर रोजाना रेट अपडेट होगा और आम जनता के लिए रेट प्रदर्शित भी किया जाएगा।
MLA शकुंतला खटीक को महंगे पडे अपने ही शब्द, केस हुआ दर्ज
अभी यह आ रही दिक्कत
बहुत से पंपों में यह मशीन न होने के कारण अभी दिक्कत यह आ रही है कि पंद्रह दिन में जब कीमत में बदलाव होता है तो सभी पंपों में कीमत पहुंचते तक काफी समय लग जाता है। इसके साथ ही कई पंप तो इसके चलते कीमतें तय होने के बाद भी देर रात मशीन अपडेट नहीं करते तथा पंप बंद कर अगले दिन अपडेट करते हैं। यह मशीन लगने से इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।
एयर इंडिया के प्लेन ने मुंबई में मांगी आपात लैंडिंग की अनुमति, दुबई…
अभी लागू हो पाना संभव नहीं
पेट्रोल-डीजल की कीमत अभी की स्थिति में रोजाना बदल पाना संभव नहीं है। अभी तो सभी पंपों में ऑटोमेशन नहीं लगी है तथा अपडेट भी नहीं है। ऐसी स्थिति में कैसे यह लागू हो सकता है। कंपनी से इस संबंध में बातचीत की जा रही है। अभय भंसाली, महामंत्री, राजधानी पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन