मुलायम के गढ़ में अमित शाह की गर्जना, कहा: सपा सरकार में कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त


रैली में अमित शाह के बोल
-रैली में आए लोगों का किया अभिवादन।
-लोगों का सम्मान वापस लाने के लिए परिवर्तन रैली।
-2014 यूपी के लोगों ने मोदी का हाथ मजबूत किया था।
-हम यूपी को बदलना चाहते हैं, मोदी 5 साल में यूपी का विकास करना चाहते हैं।
-युवकों के पलायन के लिए सपा-बसपा जिम्मेदार।
-मोदी सरकार यूपी में रोजगार पैदा करना चाहती है।
-इंटर पास लोगों को डायरेक्ट इंटरव्यू से नौकरी।
-प्रदेश की कानून व्यवस्था को सरकार ने बिगाड़ा।
-उत्तर प्रदेश की किसी को चिंता नहीं।
-मोदी सरकार ने हर साल 1 लाख करोड़ रुपए ज्यादा दिए।
-चाचा भूमाफियाओं को संरक्षण देते हैं।
-मोदी ने एम्स दिया, रेलवे को 60 हजार करोड़ दिया।
-विकास में क्यों पिछड़ गया उत्तर प्रदेश।
-नोट बंद होने से आतंकवादी गरीब हो गए।
-बहन जी,अखिलेश को किसी की चिंता नहीं।
-बीजेपी नेताओं के चेहरे का रंग नहीं उड़ा है, सभी बीजेपी नेता मुस्कुरा रहे हैं।
-जब बाढ़ आती है तो नाव पर सभी चढ़ जाते हैं।
-नोटबंदी का विरोध कर विरोधी एक्सपोज हो रहे।
-नोटबंदी से कालाबाजारी बंद होने वाली है। अर्थ व्यवस्था में उछाल आएगा।
-विपक्ष को नोट बंदी मौका लग रहा है, जनता के बीच जाने पर पता लगेगा।
-ये कांग्रेस, बीएसपी, सपा की सरकार नहीं है।
-उड़ी की घटना के बाद सेना ने घर में घुसकर बदला लिया।
-राहुल ने सैनिकों की शहादत की तुलना दलाली से की।
-मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई।
-केंद्र सरकार की योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच रहीं।
-फसल बर्बाद होने पर किसानों को मदद नहीं मिली।