रेलवे ने वेटिंग लिस्ट वालों को दिया नए साल का तोहफा, अब तुरंत मिलेगी…

वेटिंग लिस्ट वालों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. नए साल में वेटिंग टिकट वालों को जल्दी टिकट मिल सकेगा. जनवरी 2019 से चलती ट्रेन में ही कैंसिल टिकटों की जानकारी टीटीई को मिल जाएगी, जिसके बाद वो सीट वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को मिल जाएगी.
इसके लिए ट्रेनों में टीटीई को हैंड हेल्ड टर्मिनल दिए जाएंगे. जो खाली सीट होगी, वो फौरन ही वेटिंग टिकट वालों को मिल जाएगी. इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सीट के लिए दो स्टेशनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. टीटीई की मजबूरी होगी कि वह पहले वेटिंग टिकट कन्फर्म करे. इसके बाद भी सीट खाली रह जाती है तभी वह किसी दूसरे यात्री को सेटिंग करके सीट दे सकेगा.
पहले फेज में दिए जाएंगे 500 टर्मिनल
रसोई गैस की कीमत में 133 रूपए प्रति सिलेन्डर की कमी
इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में शुरू किया जाएगा क्योंकि एक साथ बड़ी संख्या में हैंड हेल्ड टर्मिनल उपलब्ध कराना मुश्किल है. पहले चरण में करीब 500 टीटीई को टर्मिनल दिए जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में 8 हजार हैंड हेल्ड टर्मिनल बांटे जाएंगे. दोनों चरण पूरे होने के बाद शताब्दी, राजधानी और दुरंतो के साथ-साथ सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी टीटीई को टर्मिनल मिल जाएंगे.