रेलवे ट्रैक पर रील बना रही थी लड़की और अचानक ही आ गई ट्रेन, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जान पर आ गई बात

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक लड़की रेलवे ट्रैक के बीचो बीच खड़ी है और तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरती है। माना जा रहा है कि वह लड़की कोई रील शूट करने के मकसद से ट्रैक पर गई थी।

सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जो या तो लोगों को गुदगुदा जाते हैं या फिर उन्हें चौंका देते हैं। कई बार लोग इन वीडियो को दूसरों को हंसाने या हैरान करने के लिए बड़े उत्साह से शेयर करते हैं। हालांकि, कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि ऐसा करने से बचना चाहिए। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की की जिंदगी कुछ ही पलों में खतरे में पड़ जाती है। तो आज की इस खबर में हम भी आपको इसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक लड़की रेलवे ट्रैक के बीचो बीच खड़ी है और तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरती है। माना जा रहा है कि वह लड़की कोई रील शूट करने के मकसद से ट्रैक पर गई थी। जैसे ही ट्रेन नजदीक आती है, उसकी स्पीड इतनी अधिक होती है कि हवा के तेज झोंकों से लड़की के बाल और कपड़े उड़ने लगते हैं, साथ ही वह अपना संतुलन भी लगभग खो बैठती है। शुक्र है कि वह समय रहते खुद को संभाल लेती है और बड़ा हादसा टल जाता है।

ट्रेन के सामने आने से बची लड़की
वीडियो को गौर से देखने पर यह साफ होता है कि लड़की सामने की ओर देख रही होती है और कैमरे से दूर खड़ी होती है। अचानक जब वह पीछे मुड़ती है, तो ट्रेन बेहद तेज़ी से उसकी ओर बढ़ती दिखती है। उस पल की स्थिति इतनी डरावनी होती है कि कोई भी घबरा जाए। यह साफ जाहिर होता है कि अगर लड़की ने खुद को थोड़ा भी नहीं संभाला होता तो मामला जानलेवा हो सकता था। इतना ही नहीं, वीडियो शूट कर रहा व्यक्ति भी खतरे में था।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुका है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स में चिंता और गुस्सा दोनों दिखाई दे रहा है। कई लोगों ने इस हरकत की कड़ी आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा, “ये तो खुद मौत को बुलावा देने जैसा है।” दूसरे ने कहा, “सिर्फ एक वीडियो के लिए जान को खतरे में डालना समझदारी नहीं है।” वहीं एक और यूजर ने इसे शर्मनाक बताया और कहा, “ट्रेन के ट्रैक पर इस तरह का वीडियो बनाना गैर जिम्मेदाराना है।”

लोगों को स्टंट से करना चाहिए परहेज
सोशल मीडिया पर यह वायरल क्लिप एक बार फिर इस बात को बता दिया है कि सोशल मीडिया पर मशहूरी पाने की चाह में लोग किस हद तक खतरा उठाने लगे हैं। जान की कीमत पर बनाया गया कोई भी वीडियो कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता। ऐस में यह जरूरी है कि ऐसे खतरनाक स्टंट करने से लोगों को बचना चाहिए।

Back to top button