रेलवे ग्रुप डी एडमिट कार्ड rrbcdg.gov.in पर जारी, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप D भर्ती CBT परीक्षा की शुरुआत 27 नवंबर से होने जा रही है। ऐसे में एग्जाम में शामिल होने के लिए आरआरबी की ओर से आज एडमिट कार्ड डाउनलोड (RRB Group D Admit Card download) के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। हॉल टिकट ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी हुए हैं जहां से अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से डाक आदि माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जायेंगे।
सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि आज केवल 27 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए हैं। अन्य डेट्स के लिए अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। मान लीजिये कि अगर आपकी परीक्षा 30 नवंबर को है तो एडमिट कार्ड 27 नवंबर से डाउनलोड कर पाएंगे।
इन डेट्स में होना है एग्जाम
आरआरबी की ओर से ग्रुप डी भर्तीपरीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 नवंबर 2025 से लेकर 16 जनवरी 2026 तक करवाया जायेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना करें।
अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी एग्जाम में हुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र में गणित विषय से 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क से 30 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न और सामान्य जागरूकता से 15 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।





