रेडमी नोट 7 की पहली सेल, एयरटेल देगा 1120GB डाटा

शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 की बिक्री भारत में आज यानि 6 मार्च को पहली सेल होगी। फोन को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, एमआई होम और एमआई की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि कंपनी ने रेडमी नोट 7 के साथ रेडमी नोट 7 प्रो को भी लॉन्च किया है। फोन की खासियतों की बात करें तो रेडमी नोट 7 फोन के बैक और फ्रंट पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।रेडमी नोट 7 की पहली सेल, एयरटेल देगा 1120GB डाटा
रेडमी नोट 7 की स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है और डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच है।

रेडमी नोट 7 का कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरे के साथ एआई का सपोर्ट मिलेगा। चीन में इस फोन को 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश किया गया था।

रेडमी नोट 7 की कनेक्टिविटी और बैटरी
फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 3 जीबी/4 जीबी रैम, 32/64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 का सपोर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, सी-टाईप चार्जिंग पोर्ट, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स हैं। फोन के साथ 18 वॉट का चार्जर भी मिलेगा।

रेडमी नोट 7 की कीमत
इस फोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन Onyx ब्लैक, रुबी रेड और सफायर ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ एयरटेल की ओर से 1,120GB डाटा मिलेगा।

Back to top button