रूसी का एयरक्राफ्ट विमान हुवा लापता, 92 लोग थे सवार

रूस में मिलिट्री का एक विमान उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है। इस विमान में 92 लोग सवार थे। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि विमान टीयू-154 था जो सोची से उड़ान भरने के बाद राडार से गायब हो गया!
अभी-अभी: आपकी चेक बुक को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान…बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही मिलिट्री का यह विमान ब्लैक सी के उपर राडार से गायब हो गया। विमान के राडार से गायब होते ही इमरजेंसी सर्विस को सतर्क कर दिया गया और इसकी खोज शुरू कर दी गई है।