रूस की धरती से भारत का ट्रंप को साफ संदेश

भारत और रूस के बीच की नजदीकी अमेरिका की आंखों में चुभ रही है। रूस से तेल खरीदने के कारण ट्रंप ने इंडिया पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। इन्हीं घटनाओं के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रूस की यात्रा पर हैं।

रूस की यात्रा पर पहुंचे NSA अजीत डोभाल ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पुतिन जल्द ही भारत की यात्रा करेंगे, जिसकी तारीखें बहुत जल्द हमारे सामने होंगी। इसके अलावा एनएसए डोभाल ने रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की।

रूस की डिप्टी पीएम से मिले एनएसए
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ द्विपक्षीय सैन्य-तकनीकी संबंधों और रणनीतिक क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा की।

डोभाल द्विपक्षीय ऊर्जा और रक्षा संबंधों पर महत्वपूर्ण वार्ता करने और इस वर्ष के अंत में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा की तैयारी के लिए रूस में हैं। भारत स्थित रूसी दूतावास के अनुसार, डोभाल और मंटुरोव की शुक्रवार को मुलाकात हुई।

रूस में NSA डोभाल की ताबड़तोड़ बैठकें
बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल अपनी रूसी यात्रा के दौरान कई बैठकें कर चुके हैं। एनएसए की ये बैठकें रूसी राष्ट्रपति, रूस के डिप्टी पीएम के साथ हुई हैं। वहीं, डोभाल ने रूसी सुरक्षा परिसद के सचिव सर्गेई शोइंगू से भी बातचीत की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान शोइंगू ने कहा कि भारत और रूस के बीच दोस्ती मजबूत और समय की कसौटी पर खरी उतरी है।

पीएम मोदी ने की पुतिन से बात
बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को भारत आने का न्योता दिया, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज मेरे दोस्त राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर अच्छी और विस्तृत बातचीत हुई। पुतिन ने यूक्रेन के मुद्दे पर ताजा हालात बताए, जिसके लिए मैंने उनका धन्यवाद किया। हमने भारत-रूस के द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति की समीक्षा की और विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का संकल्प भी दोहराया। मैंने राष्ट्रपति पुतिन को इस साल के अंत में भारत आने का न्योता दिया।

अमेरिका को सीधा संदेश
गौरतलब है कि एनएसए की रूस यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने पर भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है, जिससे टैरिफ दोगुना होकर 50 प्रतिशत हो गया है।

ध्यान देने वाली बात है कि केवल पुतिन ही भारत नहीं आ रहे हैं, बल्कि पीएम मोदी भी इस महीने के अंत में चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। वहीं, गुरुवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से भी पीएम मोदी ने फोन पर बातचीत की। इन घटनाक्रमों ने अमेरिका को सीधा और कूटनीतिक संदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button