रील बनाने के लिए झरने में उतरा यूट्यूबर, पलक झपकते ही बहा ले गई धारा

गंजम जिले के बेरहामपुर निवासी सागर टुडु यूट्यूबर थे। वे अपने चैनल के लिए कंटेंट शूट करने के मकसद से दोस्त के साथ दुदुमा झरने पहुंचे थे। दोनों ने ड्रोन कैमरे की मदद से वहां के खूबसूरत नजारों को कैद करना शुरू किया।
ओडिशा के कोरापुट जिले के दुदुमा झरने पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हिला दिया। दरअसल, यहां वीडियो शूट करने आया एक 22 वर्षीय यूट्यूबर अचानक झरने के तेज बहाव में फंस गया और पानी उसे अपने साथ बहा ले गया। पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
दोस्तों के साथ आया था वीडियो शूट करने
गंजम जिले के बेरहामपुर निवासी सागर टुडु यूट्यूबर थे। वे अपने चैनल के लिए कंटेंट शूट करने के मकसद से दोस्त के साथ दुदुमा झरने पहुंचे थे। दोनों ने ड्रोन कैमरे की मदद से वहां के खूबसूरत नजारों को कैद करना शुरू किया। शूटिंग के दौरान सागर एक बड़े पत्थर पर चढ़कर वीडियो बनाने लगा। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक हालात बदल गए।
मचाकुंडा डैम से छोड़ा गया पानी बना खतरा
इसी दौरान मचाकुंडा डैम से अचानक पानी छोड़ा गया। जैसे ही पानी झरने की ओर आया, उसका बहाव तेजी से बढ़ गया। कुछ ही पलों में झरना खतरनाक रूप ले चुका था। सागर उस वक्त पत्थर पर खड़ा था और पानी की तेज धार इतनी अचानक आई कि वह संभल भी नहीं पाया और सीधे पानी में बह गया।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि झरने का बहाव बेहद डरावना था। सागर को बचाने के लिए उसका दोस्त और वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। लेकिन तेज धार के कारण कोई भी उसके पास जाकर मदद करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। कुछ ही सेकंड में वह पानी के साथ बहता चला गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक्स पर @viprabuddhi नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर किया और बताया कि वीडियो शूट के दौरान 22 वर्षीय सागर टुडु दुदुमा झरने में बह गया। वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी और दुख जताते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं तो कुछ पानी के खतरों से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। जैसे ही घटना की खबर फैली स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। झरने और उसके आस-पास लगातार खोजबीन जारी है। हालांकि, अभी तक सागर का कोई सुराग नहीं मिला है।