‘रीडिंग मुझे रिलैक्स करती है’ : राणा दग्गुबती

इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘बाहुबली’ के स्टार राणा दग्गुबती ने यहाँ अपने लाइफस्टाइल के बारे में कुछ बातें रखीं –
ONE THING YOU LOVE TO DO
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है लेकिन मैं अपने इस शौक को पूरा करने के लिए एक जगह टिक नहीं पा रहा हूँ और समय भी नहीं निकाल पा रहा हूं।
ONE DISH YOU WOULD LOVE TO COOK
सबसे पहले हलीम बनाना पसंद करूंगा।
ONE THING THAT HELPS YOU UNWIND
जब तनाव में होता हूं या परेशान महसूस करता हूं तो रीडिंग कर लेता हूं। ये मुझे पूरी तरह से अन्वाइन्ड कर देती है।
ONE REASON YOU WOULD CHOOSE MUMBAI
मुंबई की एनर्जी मुझे बेहद पसंद है लेकिन हैदराबाद तो हमेशा से घर है ही और रहेगा भी।
ONE TURN_OFF
सेन्स-ऑफ-ह्यूमर का नहीं होना।
ONE VACATION YOU WISH TO PLAN
मेरी न्यूयॉर्क ट्रिप बहुत दिनों से पेंडिंग है। जैसे ही समय मिलेगा तो सबसे पहले यहीं वेकेशन के लिए निकल जाऊंगा।