री-न्यू कराने पहुंचीं आंटी का पासपोर्ट खोलते ही उड़े होश

जैसे ही पासपोर्ट की पहली पेज खुलती है, अधिकारी के चेहरे पर ऐसा एक्सप्रेशन आता है जैसे किसी ने अचानक उसके सामने जादू का खेल दिखा दिया हो। पासपोर्ट में फोटो और डिटेल्स के अलावा कुछ ऐसा था, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी
आजकल सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो ने लोगों को हंस-हंसकर लोटपोट कर दिया है. वीडियो में एक भारतीय महिला का किस्सा दिखाया गया है, जो बड़ी ही मासूमियत से अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाने दफ्तर पहुंच जाती है, उसे बस इतना पता था कि पासपोर्ट पुराना हो गया है, नया बनवाना है पर असली ड्रामा तो तब शुरू होता है, जब अधिकारी उसका पासपोर्ट खोलकर अंदर झांकता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही पासपोर्ट की पहली पेज खुलती है, अधिकारी के चेहरे पर ऐसा एक्सप्रेशन आता है जैसे किसी ने अचानक उसके सामने जादू का खेल दिखा दिया हो। पासपोर्ट में फोटो और डिटेल्स के अलावा कुछ ऐसा था, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। अंदर पेज-दर-पेज पूरे हिसाब-किताब की डायरी चल रही थी। कहीं किराने का लेखा-जोखा, कहीं महीने भर के खर्चे, कहीं फोन नंबरों की लंबी लिस्ट और कहीं छोटे-छोटे नोट्स जो शायद महिला ने गुस्से, खुशी या जल्दी में लिख मारे थे।
पासपोर्ट पर महिला ने की ऐसी हरकत
अधिकारी एक पल के लिए ठिठक जाता है। पासपोर्ट चेक करने की उसकी जो रोजमर्रा की आदत है, उसमें ऐसा सरप्राइज पैकेज शायद पहली बार मिला होगा। वीडियो में नजर आता है कि वह हैरानी में पेज पलटता रहता है और हर पेज पर कुछ न कुछ नया ‘खजाना’ निकल आता है। यह सब देखकर पास में खड़े बाकी लोग भी मुस्कुरा देते हैं।
लोग भी हुए हैरान
महिला की मासूमियत भी देखने लायक है, उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है और उसमें चीजें नोट करना गलत माना जाता है, उसके लिए वह बस एक पर्सनल कॉपी जैसा ही था, जो हर वक्त साथ रहता है और कहीं भी खोने का डर भी नहीं। इसलिए शायद उसे लगा कि इससे अच्छा नोटबुक और क्या हो सकता है। छोटे-छोटे खर्च, जरूरी फोन नंबर, अपॉइंटमेंट्स, सब उसी में लिखे हुए थे। अधिकारी महिला से हल्का सा सवाल भी पूछता है, “मैडम, ये सब आपने अंदर क्यों लिखा?” इस पर महिला पूरी सादगी से जवाब देती है, “अरे साहब, नोटबुक घर पर बार-बार खो जाती थी तो मैंने सोचा ये बुक तो हमेशा मेरे पास रहती है, इसमें लिख दूं। कौन देखेगा?” बस यही बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसी रोक नहीं पाते। वीडियो में मौजूद लोग कहते हैं कि अधिकारी कुछ क्षणों के लिए बोलती बंद हो गया था। एक तरफ उसे नियमों का पालन कराना था।





