रिलीज़ हुआ आयुष्मान की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर, रोंगटे खड़े कर देगी दलितों के रेप की ये कहानी, देखे वीडियो
फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म की कहानी समाज में लंबे समय से हो रहे जातीय भेदभाव पर आधारित है। इसमें दलित महिलाओं के रेप केस की कहानी को दिखाया गया है। ट्रेलर में दलित समाज के खिलाफ हो रहे अपराध को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।
इसमें दिखाया गया है कि कैसे अपनी दिहाड़ी में केवल 3 रुपये बढ़ाने की मांग करने वाली तीन लड़कियों का रेप कर उन्हें पेड़ पर टांग दिया जाता है।फिल्म में उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए रेप केस को दिखाया जाएगा। ये घिनौने अपराध पर उस वक्त बहुत सवाल उठे थे और ये देश में सुर्खियां बन गया था। बदायूं रेप केस 27 मई 2014 में हुआ था, इसलिए फिल्म के मेकर्स इसके टीजर को भी 5 साल बाद 27 मई को रिलीज करने वाले हैं।
इससे पहले आयुष्मान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर बताया था कि उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है लेकिन उसके जरिए उन्होंने समाज में हो रहे भेदभाव के खिलाफ गहरा संदेश दिया था। ट्रेलर के नाम पर जारी किए गए इस वीडियो में शुरुआती 8 सेकंड फिल्म का ट्रेलर चलता है और वीडियो बफर होने लगता है, इसके बाद वीडियो में आयुष्मान कहते नजर आते हैं, ‘आपकी औकात आपको यह ट्रेलर देखने की अनुमति नहीं देती’। इसके बाद आयुष्मान समाज में हो रहे भेदभाव के प्रति दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं।
मालूम हो कि भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 के मुताबिक धर्म, नस्ल, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी भी आधार पर कोई भी राज्य अपने किसी भी नागरिक से कोई भेदभाव नहीं कर सकता।
आयुष्मान अलग तरह की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल उनकी फिल्में बधाई हो और अंधाधुंध रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। आपको बता दें कि आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना के अलावा ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब जैसे स्टार भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं। फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज होगी।