रिलीज हुआ रानू मंडल और हिमेश रेशमिया का नया…गाना

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का गाना ‘आशिकी मैं तेरी’ (Ashiqui Mein Teri ) का रीमिक्‍स रिलीज हो गया है. ये गाना अपने समय पर ब्‍लॉकबस्‍टर रहा था. अब हिमेश ने सोशल मीडिया से स्‍टार बनीं रानू मंडल (Ranu Mondal) के साथ मिलकर इस गाने रीमिक्‍स रिलीज किया है. हालांकि रानू की आवाज में गाने की सिर्फ एक या दो लाइने ही हैं. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का ये गाना टिप्‍स द्वारा रिलीज किया गया है. इस गाने के टीजर ने पहले ही यूट्यूब पर काफी हंगामा मचाया था, अब गाने का फुल वर्जन भी सामने आ गया है.

अपने इस गाने के रीमिक्‍स में हिमेश रेशमिया का कैप वाला लुक फिर से दिखाई दे रहा है, और हां उनकी कैप पर लिखा HR यानी हिमेश का शॉटफॉर्म देखना न भूलें. रानू मंडल और हिमेश रेशमिया (Ranu Mondal and Himesh Reshammiya Song) की जोड़ी ने फिर से धमाल मचा दिया है. हालांकि गाने में रानू की आवाज ज्‍यादा सनाई नहीं दे रही है.

बता दें कि रानू मंडन ने सबसे पहले हिमेश की फिल्‍म ‘हैप्‍पी हर्डी और हीर’ के गाने गाए हैं. रानू मंडल (Ranu Mondal) अपने एक वायरल वीडियो के जरिए ही सुपरस्टार बनी थीं. उनका यह वीडियो राणाघाट रेलवे स्टेशन का था, जिसमें वह लता मंगेशकर का ‘एक प्यार का नगमा है’ गाती दिखाई दे रही थीं. इसी वीडियो ने रानू की जिंदगी बदल दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button