रिलायांस लाने वाला है हज़ार रुपये का फोन जिससे होंगी मुफ़्त बातें

जियो का धमाका करने के बाद रिलायंस मार्केट में एक ऐसा फोन लाने वाला है, जिसमें अनलीमटेड वाइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा होगी. इस फोन की कीमत 1000 से 1500 के बीच होने की संभावना है और ये अगले साल जनवरी से मार्च तक के बीच बाज़ार में उपलब्ध होगा.
रिलायंस का ये फ़ोन एक फ़ीचर फ़ोन होगा. जिसमें सिम लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. रिलायंस ने इस फोन को गांव और तीसरे दर्जे के शहरों के उपभोक्ताओं के लिए बनाया है.
क्या मिलेगा इस फोन में
- फ्रंट और रियर कैमरा
- एंड्रॉइड ऑपरेटिंग
- और जियो द्वारा दी जाने वाले सारी सुविधाएं
- ये एक की-पैड फोन होगा
विशेषज्ञों का कहना है कि रिलायंस ने जियो सिम के ज़रिये स्मार्टफोन के उपभोक्ताओं पर निशाना साधा था और इस फोन से उन उपभोक्ताओं को अपने पाले में खींचना चाहती है, जो स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं करते.
-साभार गैजेट्स नाऊ