रियल लाइफ में फुल ऑन पटाखा हैंद बैड्स ऑफ बॉलीवुड की ‘सान्या’…

आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) रिलीज हो गई है। इस सीरीज में सान्या का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से फैंस का दिल चुरा लिया है। सीरीज में वह भले ही एलिगेंट लुक में दिखीं लेकिन रियल लाइफ में वह किसी फैशनिस्टा से कम नहीं हैं।
लेटेस्ट रिलीज वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood Series) इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। 18 सितंबर को वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई और आर्यन खान (Aryan Khan) के निर्देशन के साथ फिल्म के कलाकार छा गए।
शाह रुख खान के लाडले आर्यन खान की पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में एक आउटसाइडर की इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के संघर्ष के बारे में बताया गया है। सीरीज में बड़े-बड़े सितारों का कैमियो है, लेकिन फिर भी कलाकारों का दम ज्यादा दिखता है।
सान्या बन आन्या सिंह ने जीता दिल
इस वेब सीरीज में सिर्फ लीड स्टार्स लक्ष्य लालवानी और सहर बंबा ही नहीं, बल्कि दूसरे कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी से किरदार में जान फूंक दी है। सीरीज में अहम किरदार निभातीं आन्या सिंह (Anyaa Singh) भी उन्हीं में से एक हैं।
सान्या रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस
आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में आन्या सिंह ने आसमान सिंह (लक्ष्य) की मैनेजर सान्या का किरदार निभाया है। उनकी परफॉर्मेंस ऑन-प्वॉइन्ट थी। उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है। सीरीज में यूं तो वह बहुत एलिगेंट और डिसेंट लुक में दिखाई देती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह बोल्डनेस में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं।
ग्लैमरस फोटोज से भरा इंस्टाग्राम फीड
आन्या सिंह सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 86 हजार फॉलोअर्स हैं। बिकिनी हो, बॉडीकॉन ड्रेस हो या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट… आन्या फैशन गेम खेलना अच्छे से जानती हैं। उनकी ग्लैमरस फोटोज देख आप उनसे अपनी नजर हटा नहीं पाएंगे।
आन्या सिंह का वर्क फ्रंट
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से पहले आन्या सिंह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने कैदी बैंड से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और फिर खो गए हम कहां व स्त्री 2 जैसी फिल्मों में अदाकारी दिखाई। वह नेवर किस योर बेस्टफ्रेंड सीजन 1 और 2 व जी करदा जैसे सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।





