‘राहुल गांधी जिन्ना की औलाद हैं’, पूर्व मंत्री बसावन भगत ने दिया विवादित बयान

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सकरा के पूर्व विधायक बसावन प्रसाद भगत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने मंच से अपने संबोधन में राहुल गांधी को मोहम्मद अली जिन्ना की औलाद तक कह डाला।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, साहेबगंज के भाजपा विधायक व मंत्री राजू कुमार सिंह समेत कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे। इसी दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूर्व मंत्री बसावन भगत ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जिन्ना की औलाद हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी एक धर्म को प्रमोट करते हैं और भाजपा व एनडीए सरकार के कार्यों पर लगातार सवाल उठाते रहते हैं। सच्चाई यह है कि वे विपक्ष के ऐसे नेता हैं जिन्हें हमारी सरकार की कार्यशैली और जनता के बीच मिल रही लोकप्रियता से नफरत है।