राहुल गांधी की हत्या कराना चाहती है BJP-RSS: लालू यादव

विगत दिनों गुजरात में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पत्थर फेंकने की घटना को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा-आरएसएस की चाल बताया है। लालू ने कहा कि यह भाजपा और संघ का प्लान है कि राहुल को मिटा दें ताकि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से खत्म हो जाए।
राहुल को प्रोटोकॉल तोड़ने की आदत इसलिए हुआ पथराव: राजनाथ सिंह
लालू ने कहा कि ये लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं और ऐसा कभी भी हो सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए लालू ने कहा कि राहुल को सतर्क रहना चाहिए।
शुक्रवार को गुजरात के बानसकांठा में उनके काफिले पर हुए हमले पर पीएम मोदी की तरफ से निंदा नहीं करने पर अफसोस जताते हुए कहा कि जो खुद घटना को अंजाम देता है, वो निंदा कैसे कर सकता है। राहुल ने कहा कि पत्थरबाजी करना भाजपा और आरएसएस की राजनीति का तरीका है, इस पर क्या कह सकते हैं।
बनासकांठा बाढ़ पीढ़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी के काफिले पर भीड़ में कुछ आक्रोशित लोगों ने पथराव किया है। पथराव से राहुल गांधी पूरीतरह से सुरक्षित हैं हालांकि पथराव से उनकी गाड़ी का शीशा जरूर टूट गया है।कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के गुंड्डों ने राहुल पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ पहले से प्रायोजित है। राहुल ने लोगों की ऐसी प्रतिक्रिया पर कहा कि ना गुजरात में हमारी सरकार है और ना ही केंद्र में।