राहुल की यह नादानी कांग्रेस की बनी सबसे बड़ी परेशानी…

जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को पाकिस्तान ने अपना हथियार बना लिया है. पाकिस्तान राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर के हालात बताने के लिए कर रहा है. अब कांग्रेस ने इसपर सफाई दी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि राहुल गांधी की नादानी, कांग्रेस की परेशानी बन गई है.
दरअसल, बुधवार सुबह कांग्रेस की तरफ से सफाई दी गई है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जो शिकायत की है, उसमें राहुल गांधी के बयान का गलत इस्तेमाल किया है. इसी पर भाजपा हमला कर रही है.
राहुल गांधी के द्वारा सफाई देने पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल की नादानी कांग्रेस की परेशानी बन गई है. कांग्रेस के नेतृत्व को अब महसूस हुआ है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ी गलती कर दी है.
राहुल गांधी के इस बयान को पाकिस्तान ने UN में बनाया हथियार, एक जरुर पढ़े पूरी खबर…
ना सिर्फ मुख्तार अब्बास नकवी बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है. गिरिराज ने ट्वीट कर लिखा कि हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान का आखिरी सहारा राहुल गांधी और कांग्रेस ही बची है. इसके अलावा गिरिराज ने लिखा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने भारत को बहुत जख्म दिए हैं.
हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान का आखरी सहारा राहुल गांधी और कांग्रेसी ही बची है। https://t.co/eeIl3pkxfG
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 28, 2019
गौरतलब है कि बुधवार सुबह ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के मसले पर बयान दिया था. राहुल ने लिखा था कि उनके केंद्र सरकार के साथ कई तरह के मतभेद हो सकते हैं, लेकिन एक बात जो बिल्कुल तय है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसपर लिया गया फैसला आंतरिक है. ऐसे में पाकिस्तान या किसी अन्य देश को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने ये भी लिखा कि जम्मू-कश्मीर में जो भी हिंसा हो रही है वह पाकिस्तान समर्थक लोगों के द्वारा की जा रही है.