राष्ट्रपति ट्रंप के नाम पर होगा वाशिंगटन का नया स्टेडियम

व्हाइट हाउस ने शनिवार (08 नवंबर) को कहा कि वाशिंगटन की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) टीम के लिए नए स्टेडियम का नाम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर रखना ‘एक सुंदर कदम’ होगा। यह बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि ट्रंप के एक प्रतिनिधि ने टीम के मालिकाना समूह तक यह संदेश पहुंचाया है कि वे चाहते हैं नया स्टेडियम उनके नाम पर रखा जाए।

ट्रंप रविवार यानी आज व्यक्तिगत रूप से यह इच्छा जता सकते हैं, जब वह मैरीलैंड के लैंडओवर स्थित नॉर्थवेस्ट स्टेडियम में कमांडर्स और डेट्रॉइट लायंस के बीच मैच देखने आएंगे। इस दौरान अमेरिकी दिग्गजों को हाफटाइम में सम्मानित किया जाएगा।

प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का बयान
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “यह निश्चित रूप से एक सुंदर नाम होगा, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप ही थे, जिनकी वजह से नए स्टेडियम के पुनर्निर्माण की राह खुली।” इधर, वाशिंगटन कमांडर्स टीम के प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। वाशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरियल बाउजर, जो डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं उनके कार्यालय ने भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

करीब 4 अरब अमेरिकी डॉलर लागत
अप्रैल में घोषित एक समझौते के तहत टीम ने राजधानी वाशिंगटन में अपने नए स्टेडियम के निर्माण की योजना बनाई, जिसकी अनुमानित लागत करीब 4 अरब अमेरिकी डॉलर है। यह स्टेडियम आरएफके स्टेडियम की जगह पर बनेगा, जहां टीम ने तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक खेला था और 1980 और 1990 के दशक में तीन सुपर बाउल जीते थे।

बाइडन ने विधेयक किया था पारित
डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले साल के अंत में एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत संघीय सरकार से शहर को जमीन हस्तांतरित की जाएगी, जिसमें वह पुराना स्टेडियम भी शामिल था। इस समझौते में टीम 2.7 अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान देगी और शहर स्टेडियम, आवास, हरित क्षेत्र और एनाकोस्टिया नदी के किनारे एक खेल परिसर के लिए लगभग 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। इस समझौते को सितंबर में डीसी नगर परिषद ने मंजूरी दे दी थी और अब इसे तोड़ने का काम शुरू हो गया है।

टीम को नाम बदलने की ट्रंप ने दी थी धमकी
इससे पहले जुलाई में ट्रंप ने इस समझौते को रोकने की धमकी देते हुए जोर देकर कहा था कि टीम अपना नाम कमांडर्स से बदलकर रेडस्किन्स कर ले। ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि अगर टीम अपना पुराना नाम ‘रेडस्किन्स’ वापस नहीं लाती, तो वो वाशिंगटन डीसी में बनने वाले नए स्टेडियम की डील को रोक सकते हैं। मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से अपने नाम को इमारतों, होटलों, गोल्फ कोर्सों और कई ब्रांडेड उत्पादों पर लगाने के लिए मशहूर रहे हैं, जिनमें ‘ट्रंप’ नाम से बाइबल, घड़ियां और परफ्यूम तक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button