राष्ट्रपति आज कानपुर में इंटरनेशनल कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोेविंद आज कानपुर आएंगे। वे यहां दो दिन तक रहकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति सुबह 10.15 बजे विशेष विमान से चकेरी एयरफोर्स के रनवे पर उतरेंगे। वहां से सेना के हेलीकाप्टर से 10.30 बजे पीएसआईटी पहुंचेंगे। पीएसआईटी में वे इंटरनेशनल कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे।

यहां 11.30 बजे तक रहने के बाद वे 12.40 बजे हेलीकाप्टर से सीएसजेएमयू पहुंचेंगे। सीएसजेएमयू में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन में पुराने छात्रों को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम 1.40 बजे तक चलेगा। इसके बाद वे यहां इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में विशिष्ट लोगों के साथ मुलाकात करेंगे।

4.10 बजे वे मोतीझील स्थित नगर निगम पहुंचेंगे। यहां अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम 4.40 बजे तक चलेगा। यहां से राष्ट्रपति का कार्यक्रम सुरक्षित रखा गया है। वे शाम को सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात करेंगे। अगले दिन सुबह कुछ प्रमुख लोग सर्किट हाउस में राष्ट्रपति से मिलेंगे। रविवार सुबह करीब 11 बजे वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शनिवार को शहर आगमन को लेकर पुलिस मुस्तैद हो गई है। शुक्रवार को आलाधिकारियों ने कानपुर विश्वविद्यालय के सभागार में पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि अगर मौसम खराब हुआ तो पीएसआईटी से विवि तक राष्ट्रपति सड़क मार्ग से आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button