सीरियल ‘राम सिया के लव-कुश’ पंजाब में नहीं होगा टेलीकास्‍ट, जानें क्यों…

एक चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘राम सिया के लव-कुश’ पर वाल्‍मीकि समाज के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. इस सीरियल के कुछ हिस्‍सो के टेलीकास्‍ट के बाद वाल्‍मीकि समाज इसके विरोध में उतर आया है और शरिवार को उन्‍होंने पंजाब बंध  का आह्वान किया था. इसी के बाद अब प्रशासन ने पंजाब के कुछ हिस्‍सों में इस सीरियल को दिखाए जाने पर रोक लगा दी है.

बता दें कि जानकारी के अनुसार वाल्‍मीकि समुदाय ने आरोप लगाया था कि ‘राम सिया के लव-कुश’ सीरियल में भगवान वाल्‍मीकि के बारे में गलत तथ्‍य दिखाए जा रहे हैं और इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उन्‍होंने ‘वाल्‍मीकि रामायण के इतिहास से छेड़छाड़’ का आरोप लगाते हुए सीरियल को टेलीकास्‍ट करने वाले चैनल पर एक्‍शन लेने की मांग की थी. पंजाब के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में सीरियल प्रतिबंध करने की वजह ‘कानून-व्‍यवस्‍था, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को संभावित खतरा’ बताया है. इस निर्देश के बाद, जिलाधिकारियों ने एक महीने के लिए सीरियल को सस्‍पेंड कर दिया है.

महेश भट्ट के निधन को लेकर Tweet से Social Media पर मचा हंगामा, चरों तरफ…

प्रशासन ने इसके लिए केबल टेलिविजन नेटवर्क्‍स (रेगुलेशन) एक्‍ट की धारा 19 के प्रावधानों का सहारा लिया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button