रात आई आंधी से बिजली विभाग को हुआ नुकसान, आंधी से टूटे 50 खंभे, करीब 200 मजरों की बत्ती गुल

गत रात आई आंधी से बिजली विभाग को नुकसान हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में 50 से अधिक पोल टूट गए। करीब 200 मजरों की बत्ती गुल है। हालांकि, 33 केवी लाइनों को सही कर सप्लाई शुरू कर देने का दावा किया जा रहा है।

रात में तेज हवा चलनी शुरू हो गई, जिसके बाद खतरे की आशंका के चलते बिजलीघरों से सप्लाई बंद कर दी गई। इससे पूरे जिले में अंधेरा हो गया। आंधी थमी तो लाइनों की पेट्रोलिग कर सप्लाई बहाल की गई। सबसे पहले शहर में सप्लाई शुरू की गई। सोमवार सुबह ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिग शुरू कराई गई। नवाबगंज क्षेत्र में प्रभाव अधिक रहा है। यहां व तरबगंज में अधिक पोल टूट गए हैं। इसी तरह कर्नलगंज व मनकापुर क्षेत्र में भी पोल टूटने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, इन वितरण खंडों से नुकसान की रिपोर्ट नहीं दी गई है। क्षेत्र में एलटी लाइनें अभी सही कराई जा रही हैं। हलधरमऊ : बालपुर बाजार स्थित बिजली उपकेंद्र से रात 12 बजे आंधी पानी आने से पूर्व ही बिजली चली गई, जिसके बाद 13 घंटे तक बत्ती गुल रही। लोगों को गर्मी में भारी परेशानी हुई। क्षेत्र के बालपुर बाजार, हरसिंहपुर, हड़ियागाड़ा, चकसेनिया, खरथरी, भटनैया, नकही, खानपुर, कैथोला, भुलभुलिया, छिटनापुर, विरतिया, पूरेसंगम सहित अन्य मजरों में बिजली न रहने से लघु-उद्योग ठप रहे।

बोले जिम्मेदार

-अधिशासी अभियंता बिजली रामबुझारत ने बताया कि आंधी की वजह से सप्लाई काट गई थी। उसके बाद बारिश होने लगी। लाइनें सही करा रहे हैं। 24 घंटे में पूर्व की तरह सप्लाई चालू करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button