राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 25 मई तक फॉर्म भरने का मौका

कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 17 मई तक फॉर्म भरने से चूक गए हैं वे अब 25 मई 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। ध्यान रखें कि फॉर्म निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

एप्लीकेशन फीस
राजस्थान कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के साथ कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे और स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे।

सामान्य/ क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए फीस: 600 रुपये

राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ टीएसपी/ सहरिया वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क: 400 रुपये।

एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्वयं ही आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ई-मित्र कियोस्क, CSC केंद्र से भी भर सकते हैं।

योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12th) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/ HMV) होना चाहिए।अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। पुरुष अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले न हुआ हो। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। इस एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। चालक पदों के लिए उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा में भी शामिल होना होगा। सभी चरणों के आधार पर अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।

Back to top button