राजस्थान में जेएसओ और जेईई की भर्ती के लिए आवेदन शुरू

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (JSO) और जूनियर एनवायरनमेंट इंजीनियर (JEE) पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा 2025 के आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 नवंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे, जिनमें 27 पद जेएसओ और 73 पद जेईई के लिए हैं।
जानें योग्यता
जेएसओ पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास केमिस्ट्री, मृदा विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषय में एम.एससी या एम.एस की डिग्री होना अनिवार्य है।
वहीं, जेईई पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्र में बी.ई., बी.टेक, एम.टेक या एम.ई की मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए। दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास विषय से संबंधित तकनीकी योग्यता अनिवार्य है।आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन?
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
यदि आप नए उम्मीदवार हैं, तो पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
पद का चयन करें (JSO या JEE)
व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और संपर्क जानकारी भरें
आवश्यक दस्तावेज जैसे मार्कशीट, डिग्री, पहचान पत्र और फोटो- सिग्नेचर अपलोड करें।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करें।





