राजस्थान में कुछ ऐसे हाथ में तलवार पकड़े कंगना झांसी की रानी के किरदार में बिखेर रही हैं अपना जलवा
जयपुर. सोमवार को पिंक सिटी के आमेर महल एक छावनी जैसा नजर आ रहा था। हाथी-घोड़ों के लवाजमे के साथ सैनिकों की टोली झांसी की रानी का किरदार निभा रही कंगना रनौट से युद्ध का इशारे मिलने का इंतजार कर रही थी। वहीं सफेद कपड़ों में किले की दीवार पर लटके सतर्क सैनिक दूर से आते हुए दुश्मन पर पैनी नजर रखे हुए थे। इन्हें देख टूरिस्ट भी चौंक गए थे। कंगना ने झांसी की रानी के तेवर दिखाते हुए पूरे दम-खम के साथ तलवारबाजी की।
नए किरदार की झलक पाने टूरिस्ट रहे बेकरार…
– मौका था कंगना की पीरियड ड्रामा और बायो ग्राफिकल मूवी की शूटिंग का, जिसमें वे एक रानी के किरदार में नजर आएंगी।
– इसी वजह से उन्होंने तलवार लेकर शूट किया और उनके आगे-पीछे सैनिक व हाथियों का लवाजमा दिखाई दिया। दरबार सजाया गया, जहां चौक के बीच में बने स्टेज तक कंगना रानी के रूप में सफेद ड्रेस पहने आई।
– चौक में सैनिक, महिलाएं और अन्य दरबारी लोगों के बीच कंगना दोपहर साढ़े तीन बजे पहुंची और उनपर सीन फिल्माए गए। उनके पीछे हाथी और झंडे लेकर सेवक भी थे।
– हालांकि, सिक्युरिटी और शूटिंग के चलते कुछ टूरिस्ट को परेशानी भी हुई। शूटिंग के दौरान जलेब चौक में हाथी, ऊंट और घोड़ों की टापें सुनाई देती रहीं।
– ‘क्वीन’ और ‘सिमरन’ से हटकर उनके इस नए किरदार की झलक पाने के लिए टूरिस्ट उत्साहित रहे।