राजस्थान: त्योहारी सीजन में जीएसटी कटौती का दिखा असर

देश भर में आज से जीएसटी की नई व्यवस्था लागू हो गई है। रविवार रात को जीएसटी के नए स्लेब की अधिसूचना जारी हो गई। आज से देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत भी हो रही है। ऐसे में बाजार पर भी इसका बड़ा असर आने की उम्मीद है। राजस्थान में ट्रेड एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों का कहना है कि जीएसटी स्लैब कम होने से मार्केट में पिछले फेस्टिव सीजन के मुकाबले इस बार दोगुना ज्यादा सेल की उम्मीद है। इसमें पुराने स्टॉक पर भी नई जीएसटी दरें ही लागू होंगी। सबसे ज्यादा असर ऑटो मोबाइल सेक्टर और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में पड़ने की उम्मीद है। कारोबारियों का कहना है कि आज सोमवार के दिन नई जीएसटी दरों के साथ जयपुर में ऐहतिहासिक सेल हो सकती है।
राजस्थान ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट, साई गिरधर का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि पिछले साल के फेस्टिव सीजन के मुकाबले इस बार दो गुना ग्रोथ देखने को मिल सकती है। हर सेगमेंट की गाड़ी सस्ती हो रही है। दुपहिया 10 प्रतिशत, छोटी चौपहिया 11 प्रतिशत, बड़ी गाड़ियां 5 से 10 प्रतिशत और ट्रक पर भी 10 प्रतिशत दाम कम हो रहे हैं लेकिन चुनौती होगी कि इनता स्टॉक डीलर्स के पास पहुंचाने का क्योंकि आप देखेंगे कि अभी जो शो रूम में वाहन खड़े हैं, वो तो अगले 4 से 5 दिन में ही आउट स्टॉक हो जाएंगे। मार्केट साइज की बात करें तो सामान्य दिनों में राजस्थान में 17 से 18 चौपहिया और लगभग सवाल लाख दुपहिया एक महीने की सेल है। त्योहारी सीजन में यह बढ़ जाती है लेकिन जीएसटी के असर से इस बार यह सेल दोगुनी हो सकती है।
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के कालानी कहते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार पर सबसे ज्यादा असर आएगा। प्री बुकिंग्स काफी मिल रही हैं। 43 इंच के टीवी पर 3 से 10 हजार रुपए तक कम हुए हैं। पिछले 15 दिन से लगातार बुकिंग्स आ रही है। फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट करीब 100 करोड़ रुपए होता है। जीएसटी में बदलाव के बाद ये 200 से 250 करोड़ तक होने की उम्मीद है।
राजस्थान व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जीएसटी 2 का मार्केट पर जबरदस्त इंपेक्ट आ रहा है। आमतौर पर फेस्टिव सीजन में धनतेरस से मार्केट उठता है लेकिन इस बार जीएसटी में कटौती की घोषणा के साथ ही एसी, टीवी और दूसरे होम एप्लाइंसेस की जबरदस्त प्री बुकिंग हो रही है। हमारे शोरूम पर करीब 60 लोगों ने एसी की प्री बुकिंग्स करवा दी है।
राजस्थान खाद्य व्यापार महासंघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता- खाद्य पदार्थों में ऐसे बहुत से आइटम हैं, जिन पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई है इनमें प्रोसेस्ड फूड भी शामिल हैं। इसके अलावा बादाम, खजूर, देसी घी और अन्य कई खाद्य पदार्थ हैं, जिन पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है, जो कि कुछ मिलाकर ठीक है।