राजस्थान के सामने गुजरात की चुनौती, जानिए कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?

 आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में चल रही हैं। शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात की टीम ने अब तक 8 मैच खेलते हुए 6 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

गुजरात की टीम के पास 12 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.104 है। गुजरात ने अपने पिछले मैच में केकेआर को 39 रन से मात दी थी और अब उसका सामना राजस्थान रॉयल्स से है।

राजस्थान की टीम ने अब तक 9 मैच में से केवल दो ही मैच में जीत हासिल की है। अब उसका सामना गुजरात से आईपीएल 2025 के 47वां मैच में 28 अप्रैल को होना है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं जयपुर का मौसम कैसा रहेगा।

RR Vs GT Predicted XIs: राजस्थान और गुजरात की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान- वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, तुषार देशपांडे
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

RR Vs GT: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (Head-to-Head Record)
कुल मैच खेले गए- 7
राजस्थान ने जीते- 1
गुजरात ने जीते- 6
बेनतीजा- 0

सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए गुजरात-राजस्थान के बीच कुल मैच- 2
गुजरात ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ जीते- 2 मैच
राजस्थान ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ जीते-0 मैच

RR Vs GT: जयपुर वेदर रिपोर्ट (Jaipur Weather Update)
अगर बात करें 28 अप्रैल 2025 यानी आज के जयपुर के मौसम (Jaipur Weather Today) की तो वह गर्म रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। ह्यूमिडिटी 11% देखने को मिल सकती है। आसमान के साफ रहने की संभावना है और बारिश से खेल में किसी भी तरह की रुकावट आना लगभग नामुमकिन है।

RR Vs GT Pitch Report Today: कैसा खेलेगी जयपुर की पिच?
अगर बात करें सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की तो यह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मदद करती है। इस मैच की शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो बल्लेबाजों को रन बनाने में खास मदद मिलती है। बाउंड्री ज्यादा बड़ी न होने के चलते यहां बल्लेबाजों को खूब रनों की बौछार लगाते हुए देखा जाता है।

RR vs GT: लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स (Live Streaming Details)
राजस्थान और गुजरात टाइटंस के बीच लाइव मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होगा, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर 7:30 बजे से उपलब्ध होगी।

RR Vs GT Squads: राजस्थान और गुजरात की टीमें-
राजस्थान- यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा।

गुजरात- शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया।

Back to top button