खुशखबरी: राज विभाग में 9031 पदों के लिए होंगी भर्तियां, जानिए पूरी डिटेल्स

लखनऊ. योगी सरकार ने पंचायतीराज विभाग में 9031 पदों की भर्ती को मंजूरी दी है। सरकार ने 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत भर्ती को मंजूरी दी है। कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सहायक, लेखाकार व अवर अभियंता (जेई) सिविल के पद भी शामिल हैं। राज्य में अभी निकाय चुनाव हैं। माना जा रहा है की निकाय चुनाव के भर्ती प्रक्रिया तेज होगी। इन पदों के लिए होगी भर्तीखुशखबरी: राज विभाग में 9031 पदों के लिए होंगी भर्तियां, जानिए पूरी डिटेल्स

-विशेष सचिव पंचायतीराज जितेंद्र बहादुर सिंह ने पंचायत सहायक के 4926, कंप्यूटर ऑपरेटर के 1642, लेखाकार के 821 व अवर अभियंता सिविल के 1642 पदों पर आउटसोर्सिंग से भर्ती की नीति पंचायतीराज निदेशक को भेज दी है।

अखिलेश सरकार में रद्द हुईं थी भर्तियां

-अखिलेश सरकार ने यह भर्ती शुरू हुई थी लेकिन आउटसोर्सिंग एजेंसियों के चयन प्रक्रिया के कारण आगे नहीं बढ़ पाई। जिसके कारण यह भर्तियां रद्द कर दी गईं थी। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद योगी सरकार ने इसे प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की।

इन पदों के लिए होगी भर्ती

पंचायत सहायक
कंप्यूटर ऑपरेटर
अकाउंटेंट (लेखाकार)
अवर अभियंता (सिविल)

ये भी पढ़ें: तो यहाँ निकली हैं 8वीं पास के लिए बम्पर नौकरियां, 20 हजार से ज्यादा सैलरी

योग्यता

पंचायत सहायक : डिप्लोमा सिविल व तीन वर्ष का अनुभव
कंप्यूटर ऑपरेटर : इंटरमीडिएट व नीलिट से सीसीसी अथवा समकक्ष, तीन वर्ष का अनुभव
अकाउंटेंट (लेखाकार) : बीकॉम व नीलिट से सीसीसी अथवा समकक्ष, तीन वर्ष का अनुभव
अवर अभियंता (सिविल) : बीटेक (सिविल) व तीन वर्ष का अनुभव/ डिप्लोमा सिविल व 7 वर्ष का अनुभव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button