रागदेश की प्रीमियर पर क्रॉप टॉप, डेनिम जींस में पहुंचीं निधि अग्रवाल

प्रिंटेड क्रॉप टॉप और डेनिम जींस में जब निधि अग्रवाल को paparazzi ने देखा तो कैमरा लिए उनपर टूट पड़े.


निधी अपने बेहद हॉट एंड बोल्ड अंदाज़ में इसी हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्म रागदेश का प्रीमियर अंटेड करने पहुंची थीं.

फिल्म रागदेश तिगमांशु धुलिया के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म आज़ादी के पहले की लड़ाई पर आधारित है.

इसमें दिखाया गया है कि सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी ने आज़ादी की क्या कीमत चुकाई थी.

बताते चलें कि हाल ही में निधि अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म मुन्ना माइकल में टाइगर श्राफ के अपोज़िट नज़र आईं.

निधि और टाइगर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. लेकिन फिल्म के लिए सारी तारीफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ले गए.

देखें निधि की चंद और तस्वीरें-
