राइट्स इश्यू में निवेश करेंगे एलआईसी, ऑरिक्स और एसबीआई

मुंबई. नकदी के संकट से जूझ रही आईएलएंडएफएस को बड़ी राहत मिली है। कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 4,500 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू में भी खरीदारी करेंगे। एलआईसी, ऑरिक्स कॉर्प और एसबीआई ने शनिवार को एजीएम के बाद इसकी घोषणा की।वित्तीय संकट को देखते हुए आईएलएंडएफएस को 3,000 करोड़ रुपए की तुरंत जरूरत है। इसलिए कंपनी 4,500 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू लाएगी।एलआईसी 25% शेयरहोल्डिंग के साथ आईएलएंडएफएस का सबसे बड़ा हिस्सेदार है। जापान की ऑरिक्स कॉर्प के पास 23% शेयर हैं। एसबीआई के पास सबसे कम 7% हिस्सेदारी है।आईएलएंडएफएस पर 91,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। इस महीने कंपनी ने लोन के पेमेंट में कई बार डिफॉल्ट किया। 4 सितंबर को सिडबी के 1,000 करोड़ रुपए के कर्ज के भुगतान में डिफॉल्ट का पता चला था।आरबीआई ने शुक्रवार को आईएलएंडएफएस के बड़े शेयरधारकों के साथ मीटिंग की थी। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने एलआईसी और ऑरिक्स को आईएलएंडएफएस में और ज्यादा निवेश नहीं करने के लिए कहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

LIC Orix and SBI to subscribe to Rs 4500 cr ILFS rights issue

Back to top button