IPL: राइजिंग पुणे सुपरजायंट की जीत का बड़ा सच सामने आया
राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने सोमवार को मुंबई इंडियंस को 3 रन से हरा उसका विजय रथ रोक दिया। मुंबई की टीम पिछले 6 मैचों से लगातार जीत हासिल करती आ रही थी।
बड़ी ख़बर: आइपीएल के मैचों के दौरान आतंकी हमले से, मचा चारों तरफ हड़कंम
पुणे की शानदार बोलिंग ने इस मैच में मुंबई की टीम को 161 रन बनाने से रोक दिया। पुणे के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार बोलिंग की। स्टोक्स ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। स्टोक्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मुंबई की ओर से उसके कप्तान रोहित शर्मा ने 58 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। रोहित ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छकके जड़े। इस जीत के बाद RPS की टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के चौथे पायदान पर आ गई।
वहीं मुंबई इंडियंस अभी भी 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इस तरह मुंबई की टीम 13वें ओवर की शुरुआत तक 86 रन ही जोड़ पाई थी और उसने अपने 4 विकेट गंवा दिए। यहां से कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की पारी को संभाला और वह बीच-बीच चौके-छक्के बरसाते रहे। रोहित की इस शानदार पारी की बदौलत मुंबई अंतिम क्षणों तक मैच में बनी रही।