रविवार को होगा न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजर…

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति रविवार को मुंबई में बैठक कर न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे  के लिए 20 जनवरी को रवाना हो जाएगी. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से होगी.

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान रविवार को होगा और टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जाने वाले तीसरे वनडे के एक दिन बाद न्यूजीलैंड रवाना हो जाएगी. सूत्र ने कहा, ‘चयनकर्ता रविवार को टीम का ऐलान करेंगे. इसके बाद टीम 20 जनवरी को बेंगलुरू से ही उड़ान भरेगी. आस्ट्रेलिया के मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों के बिखर जाने और फिर दोबारा एकत्रित हो न्यूजीलैंड रवाना होने का कोई मतलब नहीं है.’

बर्थडे स्पेशल: जब राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में कर दिया था ये बड़ा कांड, पूरी टीम..

ऐसी उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. वे अक्टूबर से अपनी पीठ का इलाज करा रहे हैं. पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में चुना गया है. महेंद्र सिंह धोनी इस सीरीज से भी दूर रह सकते हैं. 

हार्दिक पांड्या ने रिहैब की शुरुआत अक्टूबर में कर दी थी.  उन्होंने कहा था, ‘मैं न्यूजीलैंड सीरीज से पहले वापसी करूंगा, सही मायने में बीच में. यही प्लान है कि मैं कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलूं, फिर आईपीएल और फिर टी-20 विश्व कप.’

Back to top button