रयान जिंक को गृह मंत्री पद देना चाहते है डोनॉल्ड ट्रंप, की पेशकश

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसद रयान जिंक को गृह मंत्री पद की पेशकश की है. ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, 55 वर्षीय रयान 2015 से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मोंटाना जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इससे पहले वह अमेरिकी नौसेना की इकाई सील की 1985 से 2008 के बीच दो दशकों तक सेवा कर चुके हैं. वह संघीय भूमि प्रबंधन, राष्ट्रीय उद्यानों और ऊर्जा परियोजनाओं के प्रभारी भी होंगे!
बड़ी खबर: पूरी दुनिया में बजा पीएम मोदी का डंका, बनें सबसे ताकतवररिपब्लिकन नेता के पास ओबामा प्रशासन के दौरान गृह विभाग की तरफ से आगे बढ़ाने वाली नीतियों को निरस्त करने की भी शक्ति होगी. इसके तहत ट्रंप की तरफ से चुनाव अभियान के दौरान किए गए विकास के वादे को पूरा करने के लिए जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को कम महत्व देना भी शामिल है.
कुछ दिनों पहले तक इस पद के लिए दिग्गज महिला सांसद कैथी मैकमोरिस को दावेदार माना जा रहा था लेकिन सोमवार को ट्रंप और रयान की बैठक में पुष्टि कर दी गई कि वह अभी केवल प्रतिनिधि सभा पर ध्यान केंद्रित करेंगी.