यौन शोषण मामले में ‘प्यार का पंचनामा’ डायरेक्टर लव रंजन को मिला एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का सपोर्ट

अब तक metoo मामले में कई बड़े सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं। हाल ही में हमने आपको बताया था कि ‘प्यार का पंचनामा’ के निर्देशक लव रंजन पर भी एक एक्ट्रेस ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। लेकिन लव रंजन से अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए लिखा- “जब से मैंने ये आरोप पढ़े हैं मैं इन पर रिएक्ट करना चाहता हूं। मैं जोर से चिल्लाना चाहता हूं कि सब पागल हो गए हैं। मैं चिल्लाकर कहना चाहता हूं कि मैं वह आदमी नहीं हूं। मैं अपनी सफाई देना चाहता हूं। दोस्तों और परिवार ने अच्छा साथ दिया है, जिसके लिए मैं उनका जीवनभर के लिए ऋणी हो गया।

अब लव रंजन का साथ देते हुए प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने कहा है कि उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ कि डायरेक्टर लव रंजन की वजह से वह असहज हुई हों। नुसरत ने कहा हाल में जिस तरह की छवि उनके बारे में बनायी गयी है, वह उस तरह के नहीं हैं।

नुसरत ने लव रंजन के साथ मुलाकात के अपने अनुभवों को याद करते हुए बताया कि लव ने उन्हें साफ तौर पर बता दिया गया था कि फिल्म में तीन फीमेल कैरेक्टर के लिए नार्मल इंडियन से लेकर मॉडर्न इंडियन तक के लुक में शूट करना होगा। फिल्म में बिकनी वाला और एक किसिंग सीन भी होगा। इसलिए, अगर वह कर सकती हैं तो वह वापस आएं। अगर मैं नहीं करती तो भी चलता और भविष्य में किसी और चीज पर साथ काम करते।

बता दें लव रंजन पर महिला ने आरोप लगाया है कि साल 2010 में फिल्म की कास्टिंग के दौरान लव ने उनसे कहा था कि वह कपड़े उतारकर दिखाएं कि वह ब्रा और पैंटी में कैसी दिखेंगी। मिड डे से बात करते हुए अभिनेत्री ने खुलासा किया कि यह घटना 2010 की है। तब कास्टिंग डायरेक्टर विकी सिदाना ने उन्हें कॉल किया था। उस समय ‘प्यार का पंचनामा’ के लिए ऑडिशन चल रहे थे।

अभिनेत्री ने उस दिन की घटना का जिक्र करते हुए बताया- बिकनी टेस्ट के दौरान मुझे काफी अजीब महसूस हो रहा था। ऑडिशन रूम में लव रंजन एक सिनेमेटोग्राफर के साथ मौजूद था। अभिनेत्री ने आगे बताया- मैंने हां में जवाब दिया तो लव ने कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि तुम बिकनी में कैसी नजर आती हो? मैंने तुरंत कहा कि मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं और वहां से चली आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button