योगी सरकार ने शुरू की तैयारी, अब इस जिले का बदला जाएगा नाम

योगी सरकार एक और जिले का नाम बदलने जा रही है। जल्द ही जिले का नाम चंदौली की जगह पंडित दीनदयाल नगर होगा। नाम बदलने के लिए शासन से रिपोर्ट मांगी गई, जिसे जिला प्रशासन ने भेज दिया है। शासन की अंतिम मुहर लगने की औपचारिकता भर रह गई है। उम्मीद की जा रही है कि राजकीय मेडिकल कालेज के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं।

वर्ष 1997 से पहले चंदौली वाराणसी जनपद का हिस्सा था। लेकिन तत्कालीन सीएम मायावती ने वाराणसी से अलग कर चंदौली जनपद का सृजन किया। पहले जनपद में तीन तहसीलें सदर, चकिया, सकलडीहा थीं, लेकिन पूर्व की सपा सरकार ने नौगढ़ और नियामताबाद को तहसील का दर्जा देकर जिले में पांच तहसील कर दीं।

कुछ दिनों पहले शासन स्तर से जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई थी कि जिले का नाम दीनदयाल नगर में परिवर्तित करने में कोई दिक्कत तो नहीं है। जिला प्रशासन ने भी रिपोर्ट भेजकर स्थानीय स्तर से मुहर लगा दी है। साथ ही अपनी ओर से किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी का उल्लेख नहीं किया है।

UP: बदमाशों ने HDFC बैंक के कैश काउंटर से लुटे 13 लाख रुपये

चंदौली के डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि जिले का नाम परिवर्तित करने के लिए शासन की ओर से भेजे गए पत्र के क्रम में स्थानीय स्तर से रिपोर्ट बनाकर  भेज दी गई है। नाम परिवर्तन करने की घोषणा शासन स्तर से होनी है। वहां से जो भी निर्देश होगा उसका पालन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button